Delhi Murder Case: एक चौंकाने वाले मामले में एक 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर का गला घोंट उसकी हत्या कर दी हत्या के बाद शरीर के 35 टुकड़े कर दिये, जिसके लिए उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और उन टुकड़ों को 18 दिनों तक दिल्ली के महरौली जंगल में फेंकता रहा। पुलिस का कहना है, कि अगले 18 दिनों में उन्होंने महरौली के जंगल के विभिन्न इलाकों में टुकड़ों का निस्तारण किया है। बता दें, 26 साल की श्रद्धा मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थीं, जहां उसकी मुलाकात पूनावाला से हुई। दोनों को मुंबई में काम करने के दौरान प्यार हो गया था और अपने परिवारों के विरोध का सामना करने के बाद अप्रैल के अंत या मई के पहले दोनो दिल्ली आ गए थे। दिल्ली में मई के मध्य में शादी को लेकर उनके बीच में विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक “आरोपी ने महिला के शरीर को फ्रिज में रखा था।
2 महीने से अधिक समय से अपनो के Contact में नही थी श्रद्धा
Delhi Murder Case: खबर के मुताबिक घरवालों को श्रद्धा की लम्बे समय से जानकारी न मिलने पर तथा श्रद्धा के दोस्त के फॉन से जानकारी मिलते ही 8 नवंबर को पिता विकास मदन वालकर अपनी बेटी की जांच के लिए दिल्ली आए तो बेटी के फ्लैट पर ताला लगा पाया। उसने महरौली पुलिस से संपर्क किया और अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में वाकर ने आरोप लगाया, कि श्रद्धा ने पहले उन्हें बताया था कि पूनावाला अक्सर उसे पीटता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी क्योंकि श्रद्धा उससे शादी करना चाहती थी।?” दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।