नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म एक्टर महेश आनंद का आज निधन हो गया है। शनिवार को उन्होंने अपने यारी रोड स्थित घर में अंतिम सांस ली। उनकी मौत का कारण अभी साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन रिपोर्ट्स में कार्डिएक अरेस्ट का अनुमान लगाया जा रहा है।
विलेन के रूप में अधिक किये गए पंसद
सन् 1980 से लेकर 1990 तक की फिल्मों में महेश को विलेन के रूप में अधिक पंसद किया गया। महेश आनंद ने 18 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा साइन की थी। खबरों की मानें तो बीच के ये 18 साल वे फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझते रहे। महेश आनंद मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध चेहरे थे। शहंशाह, मजबूर, स्वर्ग, थानेदार, विश्वात्मा, गुमराह, खुद्दार, बेताज बादशाह, विजेता और कुरुक्षेत्र जैसी हिट फिल्मों में महेश आनंद ने बेहतरीन अभिनय किया।
मेरे पास ऑटो रिक्शा तक के पैसे नही-महेश आनंद
महेश आनंद फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे मगर 18 साल बाद प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने उन्हें रंगीला राजा का ऑफर दिया था। इस ऑफर को हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी एक कहानी शेयर भी की थी। महेश ने कहा था कि मुझे निहलानी जी की ओर से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, कॉल मी। उसके बाद मैने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कहा कि बेटा कितने बजे आओगे ऑफिस। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऑटो रिक्शा तक के पैसे नही थे। मैं बहुत ही फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा था। महेश ने कहा, “पहलाजजी ने कहा, ‘मूवी लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन तुम्हारे लिए 6 मिनट का रोल है, जो तुम कर सकते हो। पहलाज निहलानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में गोविंदा अहम किरदार में थे। इससे पहले पहलाज निहलानी की फिल्म अंदाज और आग का गोला में महेश आनंद ने काम किया था।