फ्रांस की राजधानी पेरिस में हालात बहुत ज्यादा बिगड़े हुए है तीन दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को नियम तोड़ने की वजह से रोकने की कोशिश की थी. लेकिन वह नहीं रूका. जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उस युवक को गोली मार दी. इसके बाद वहा लोगों की भीड़ इकटठा हो गई. मामले ने इतना बिक्राल रूप ले लिया. कि वहा पर हिंसा भड़क उठी.
इस हिंसा से फ्रांस के लोग है परेशान
राजधानी पेरिस और पुरा देश पिछले 3 दिनों से इस भयानक हिंसा का शिकार हों रहा है. 17 साल के नाहेल की हत्या के बाद यह आज जो भी परिस्थिती चल रही है वो काफी भयावह है. इस मजंर को देखने के बाद कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे भयानक दंगा है. सभी प्रदर्शनकारी सरेआम आंखे मुंदकर फायरिंग कर रहे है. हालात इतने बिगड़े हुऐ है कि लोगों के मन में पुलिस का कोई ड़र नजर नहीं आ रहा. अब तक इस हिंसा में अरबों की संमपत्ति का नुकसान हो चुका है.
लोग कर रहे है बेखौफ लूट
इस वक्त प्रदर्शनकारी सब कुछ जलाने को तत्पर है. जिस कारण बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है. फ्रांस सरकार द्वारा 50 हजार सैनिको की फौज को तेनात किया गया है. इन प्रदर्शनकर्ताओं को किसी का कोई डर नहीं है. सरेआम लुटपाट कर रहे है. प्रदर्शनकर्ताओं द्वारा शॉपिंग मॉलो के गेट को तेज रफतार गाड़ी द्वारा तोड़ा जाता है फिर सभी लोगों की भीड़ अंदर घुसकर सारा सामान उठा के ले जा रही है.
कई शहरों में कर्फ्यू है
एक आरएटीपी TRANSPORT OPERATER ने कहा कि पेरिस क्षेत्र में सभी बस और ट्राम लाइनें शुक्रवार को पूरी तरह से प्रभावित हुईं. एक डिपो में रात भर में बारह वाहनों को आग लगा दी गई और कई सड़कें जाम की गई और दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं. शुक्रवार को जब प्रदर्शनकारियों ने APPLE स्टोर के अलावा अन्य दुकानों पर भी हमला बोल दिया, तो पूर्वी शहर स्टारबक्स में दिनदहाड़े चोरीयां हो रही है.
लोग कर रहे है पुलिस पर हमला
पर्यटकों के बीच लोकप्रिय विएक्स-पोर्ट जिले में युवाओं द्वारा पुलिस वाहनों पर पत्थरों से हमला किया जा रहा है. वहीं पुलिस की कार पर लोगों द्वारा हमले के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को दक्षिणी शहर मार्सिले में आंसूगैस का इस्तेमाल किया. वहीं पेरिस क्षेत्र के कम से कम तीन शहरों और देश भर के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया.
नाहेल की मां ने लगाए आरोप
इस हमले के बाद अपने पहले मीडिया INTERVIEW में, नाहेल की माँ मौनिया ने फ्रांस के कई टीवी चैनलों से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि मैं पुलिस को दोष नहीं कहती, सिर्फ एक व्यक्ति को दोषी ठहराती हूँ, जिसने मेरे बेटे को जान से मार डाला. उन्होने बताया कि मेरे बेटे का आरोपी 38 वर्षीय पुलिस अधिकारी है. जिसे पिछले हफ्ते ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया. उसने एक अरब चेहरा देखा जो उसके एक बच्चे की जान लेना चाहता था.