Jabalpur Train Derailed: मध्य-प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से 200 मीटर पहले ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। हादसे की खबर मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी हादसा आज सुबह करीब 5:50 बजे के आसपास हुआ है। फिलहाल किसी के भी घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यात्रियों को नहीं हुआ कोई नुक्सान
इस हादसे पर पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘ट्रेन नंबर 2291 इंदौर- जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन। जबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंचने ही वाली थी। वह प्लेटफॉर्म नंबर-6 की तरफजा रही थी। तभी रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन के दो डिब्बे अचानक से पटरी से उतर गए। ट्रेन रुकने से पहले बिल्कुल धीमी स्पीड से चल रही थी। जिसकी वजह से यात्रियों को कोई भी नुक्सान नहीं हुआ है। अगर ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं।
#WATCH | मध्य प्रदेश: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले पटरी से उतर गए।#JabalpurOvernightExpress #Indore #derailed #breakingnews #Jantantratv pic.twitter.com/f2FPFIcPmz
— Jantantra Tv (@JantantraTv) September 7, 2024
इससे पहले पैसेंजर ट्रेन हुई थी हादसे का शिकार
बता दें कि इससे पहले भी पिछले कुछ महीने कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं। हाल ही में इटारसी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए थे। मैसूर से रानी कमलापति की तरफ जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन भी पटरी से उतर गई। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ था। हालांकि यात्री दहशत में आ गए थे।