Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद रविवार, 15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगले दो दिनों में वह सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। तभी से अरविंद केजरीवाल सुर्खियों में बने हुए हैं। हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है, कि दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर आखिर कौन बैठने वाला है। बता दें कि 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाला मामले में जमानत मिल गई थी।
दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले ऐलान के बाद राजनीति के गलियारों में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान ऐसे समय में क्या है, जब दिल्ली की राजनीति में काफी उथल-पुथल चल रही है। इस्तीफे के ऐलान के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होने वाला है। केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के ऐलान के बाद सभी आप नेताओं में सीएम बनने के रेस शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी यह कहना काफी मुश्किल है कि सीएम पद का असली दावेदार कौन है। लेकिन आप नेताओं में कुछ नाम ऐसे हैं जो सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। फिलहाल किसी भी नाम की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन चर्चाओं का बाजार काफी गरम है।
आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE
➡️जनता के बीच बीजेपी को लेकर नाराजगी – आप@AamAadmiParty @Saurabh_MLAgk #AAP #arvindkejriwal #jantantratv #breakingnews pic.twitter.com/GT00h4p23l
— Jantantra Tv (@JantantraTv) September 16, 2024
ये पांच हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार
जिन नामों को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं हैं, उनमें शिक्षा मंत्री आतिशी, राघव चड्ढा, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का नाम शामिल है। जिस नाम को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है, वह शिक्षा मंत्री आतिशी का नाम है। आतिशी के नाम की घोषणा सीएम पद के लिए की जा सकती है। इसके कई कारण है। अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी के पास सबसे महत्वपूर्ण विभाग हैं। वह पार्टी में काई समय से मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी कोई नया नाम लाकर चौंका भी सकती है। बता दें कि भाजपा अक्सर अलग-अलग राज्यों के सीएम बनाने पर लोगों हैरान कर चुकी है।
आज हुई आम आदमी पार्टी की आज हुई बैठक में सीएम पद के लिए चर्चा की गई है। आज शाम को भी एक बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इन पांच नामों में से ही किसी एक नाम की घोषणा अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं।