नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 14,000 करोड़ से भी अधिक का घोटाला करके विदेश भागे मेहुल चोकसी ने आज बड़ा बयान दिया है। मुम्बई हाईकोर्ट में सोमवार को मेहुल चोकसी ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए कहा है कि वह देश छोड़कर नहीं भागे हैं, बल्कि विदेश में अपना इलाज कराने के लिए आए हैं। चोकसी ने हलफनामे में कहा, ‘मैं फिलहाल एंटीगुआ में रह रहा हूं और जांच में मदद करने का इच्छुक हूं। अगर कोर्ट को उचित लगे तो वह जांच अधिकारी को एंटीगुआ भेजने का निर्देश दे सकता है।’
Mehul Choksi submits affidavit in the High Court of Judicature at Bombay, with details of his diseases and says he left country not to flee but for medical treatment. (file pic) pic.twitter.com/WaXFbWyOZS
— ANI (@ANI) June 17, 2019
पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने आज कोर्ट में एक मेडिकल रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें उसने बताया है कि वह हार्ट की बीमारी, हाइपर टेंशन, डायबिटीस जैसी कई बीमारियों से ग्रसित है। उसने बताया है कि वह एंटीगुआ में इलाज करा रहा है। उसने कहा है कि वह जांच में शामिल होना चाहता है। गंभीर बीमारी के कारण वह यात्रा कर भारत आने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में वह वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जांच में शामिल होना चाहता है। साथ ही चोकसी ने कहा कि जैसे ही वह ठीक होगा भारत आ जाएगा।
Mehul Choksi: I am willing to join the investigation but due to my medical issue, I am unable to travel. I undertake to travel to India as soon as I am medically fit to travel. pic.twitter.com/rgYBkf7cmp
— ANI (@ANI) June 17, 2019
मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पीएनबी को 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है। नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद है, जिसके प्रत्यर्पण के लिए भारत ने ब्रिटेन से अनुरोध किया है, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है।