CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के आबकारी नीति मामले में ED के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री को बड़ी राहत मिली है। काफी समय बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। आम आदमी पार्टी मिठाइयां बांटकर खुशी मना रही है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज भ्रष्टाचार के केस में अरविंद केजरीवाल काफी समय से जेल में बंद थे। वहीं अब इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है। जमानत मिलने पर आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर मिठाइयां भी बांटी जा रही हैं।
Congratulations to AAP family!🎉😊Kudos for staying strong 👏🏻Wishing also the soonest release of our other leaders.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) September 13, 2024
आप नेताओं में जश्न का माहौल
आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह से सीएम केजरीवाल की रिहाई पर खुशी मना रहे हैं, उसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सहित AAP नेता मिठाई बांटते और खाते हुए नजर आ रहे हैं। आप नेताओं का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उस समय को कैद किया गया है, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली। इस वीडियो में मनीष सिसोदिया और आतिशी लैपटॉप पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपडेट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही सीएम की रिहाई की खबर सामने आते ही सिसोदिया आतिशी से गले मिलते और हाथ मिलाते हुए बधाई देते नजर आ रहे हैं।
#NewsUpdate | “AAP परिवार को बधाई, सत्य की जीत हुई…”
अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर सुनीता केजरीवाल का पोस्ट@KejriwalSunita #ArvindKejriwalBail #atishi #AAP #SupremeCourtOfIndia #jantantratv pic.twitter.com/P2OkhqFIVE
— Jantantra Tv (@JantantraTv) September 13, 2024
सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा “आप परिवार को बधाई! अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना करती हूं।” वहीं मनीष सिसोदिया ने जमानत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा “आज सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बहुत बड़ा संदेश दिया है कि तुम्हें अपनी तानाशाही बंद करनी पड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के मुंह पर कड़ा तमाचा है कि आप एजेंसियों का गलत उपयोग कर रहे हैं, भारत में अगर किसी की चलेगी तो देश के संविधान की चलेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ये साफ होता है कि CBI जानबूझकर अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर रखने की मंशा के तहत गिरफ्तार कर रही थी। ये मंशा बीजेपी की थी इसलिए जब ईडी के केस से वह बाहर आने वाले थे तब उन्हें CBI द्वारा गिरफ्तार करवाया गया, आज बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए।”
Congratulations to AAP family!🎉😊Kudos for staying strong 👏🏻Wishing also the soonest release of our other leaders.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) September 13, 2024
10 लाख मुचलके पर मिली जमानत
गौरतलब हो कि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी है। इसके साथ ही अदालत ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी करने के लिए मना किया है।