रश्मि सिंह|Aditya Narayan’s Concert: बॉलीवुड के सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में सिंगर एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे है। यह लाइव कॉन्सर्ट भिलाई में रखा गया था। इस कॉन्सर्ट में आदित्य ने परफॉर्मेंस के दौरान एख फैन का फोन छीनकर फेंक दिया। इसके बाद से ही यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
#Watch: लाइव कॉनसर्ट में आदित्य नारायण ने फैन को मारा माइक फिर फेंका फोन, वीडियो हुआ वायरल. #AdityaNarayan #Liveconcert #viralvideo #Trending #JantantraTv pic.twitter.com/XMIeDXYMiL
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 12, 2024
आदित्य ने फैन को माइक से मारा
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि आदित्य गाना गाते हुए अचानक एक फैन के पास जाते है। पहले वो फैन के हाथ माइक से मारते है। फिर जबरदस्ती उसका माइक छीनकर भीड़ की तरफ फेंक देते है। इसके बाद आदित्य वहां से चले जाते है और दोबारा गाना शुरु करते है। आदित्य ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर अभी तक कुछ क्लियर नहीं है। हालांकि, उनके इस बिहेवियर से फैंस बिल्कुल खुश नहीं है, फैंस उन पर काफी गुस्सा है।