नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मुंबई कोर्ट ने एक आपराधिक मानहानि मामले में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 4 समन जारी किए गए हैं। मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।
बता दें कि कोर्ट ने जो चार समन जारी किए हैं, उनमें से एक आदित्य पंचोली बनाम कंगना रनौत, दूसरा आदित्य पंचोली बनाम रंगोली चंदेल और जरीना वहाब बनाम कंगना रनौत और जरीना वहाब बनाम रंगोली चंदेल के नाम है।
A Mumbai court has issued summons to actress Kangana Ranaut and her sister Rangoli Chandel in a defamation case filed by Aditya Pancholi in 2017. The next date of hearing is July 26. #Maharashtra
— ANI (@ANI) June 25, 2019
क्या है पूरा मामला?
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर मारपीट और हिंसा का आरोप लगाया था। इस पर आदित्य ने साल 2017 में कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान जब ये दोनों कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई तो, दोनों को समन जारी किया गया।
गौरतलब है कि कंगना आदित्य का नाम लिए बिना अपने रिश्ते पर खुलकर बोल चुकी हैं। रंगना रनौत ने कहा था, ”हम पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे। हम दोनों अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे। हम एक दोस्त के घर पर 3 साल तक साथ भी रहे थे। मैं जो फोन इस्तेमाल कर रही थीं, वो भी उन्हीं का था।”