नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान अपनी बौखलाहट दिखा रहा है। इससे एलओसी पर भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत करते हुए लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
बता दें कि बीते दिन ही पाकिस्तान ने नौशेरा में गोलीबारी की थी। पाक की इस हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। हालांकि, पाक की और से गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। पूरी तरह से बौखलाए पाकिस्तान की करतूतों को देखते हुए एलओसी पर भारतीय सेना अलर्ट है।