नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल जाती है, जिसके बाद एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अन्य यात्रियों की मदद से महिला की जान बचाई।
बता दें कि ये वाकया 11 तारीख को रात के करीब 10:15 बजे का है, जब सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 10 से गुजर रही थी। तब एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन महिला का पैर फिसल जाता है और वह प्लेटफार्म के बीच फंस गई।
उसी वक्त रेलवे का एक जांबाज अपसर दौड़ता हुआ आया और महिला को प्लेटफार्म से निकालने की कोशिश की। इसके बाद अन्य यात्री भी दौड़ते हुए महिला की मदद के लिए आए। गनीमत रही कि महिला को सुरक्षित प्लेटफार्म से निकाल लिया गया।