नई दिल्ली: Afghanistan Crisis: आतंकी संगठन तालिबान, अफ़्ग़ानिस्तान में अपनी हुकूमत के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान 21 दिन पहले ही कब्जा कर चूका है। बीते दिनों से तालिबान और अफ़ग़ान सरकार के बीच चलता घमासान आम जनता के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
पंजशीर प्रांत पर तालिबानी कब्ज़े का दावा
तालिबान इस्लामी अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के दावे के मुताबिक तालिबान अब पंजशीर प्रांत पर अपना कब्ज़ा कर चूका है। अभी तक पंजशीर में नेशल रेजिस्टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद का कब्जा था। पंजशीर को लेकर तालिबान और नेशल रेजिस्टेंस फ्रंट के बीच लम्बे समय से जंग चल रही थी, जिसमें दोनों तरफ से सैकड़ों लोग मारे गए थे।
अल्ल्हा की मदद से पंजशीर पर हमारी जीत हुई है- मुजाहिद
बता दें, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि, “पंजशीर प्रांत पूरी तरह से जीत लिया गया है। अल्ल्हा की मदद से पंजशीर प्रांत पूरी तरह से जीत लिया गया और इस्लामी अमीरात के नियंत्रण में आ गया है। पंजशीर में, कई विद्रोही गिरोह के सदस्यों को पीटा भी गया, बाकी के विद्रोही भाग गए है। हम पंजशीर के माननीय लोगों को पूरा आश्वासन देते हैं कि उनके साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा, वे सभी हमारे भाई हैं और हम एक देश और एक समान लक्ष्य की सेवा करेंगे। इस हालिया जीत और प्रयासों से, हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के भंवर से बाहर आ गया है। हमारे लोग स्वतंत्रता और समृद्धि के माहौल में एक शांतिपूर्ण और खुशहाल जीवन जी सकेंगे।” वहीं, अफगान राष्ट्रपति अमरुल्ला सहले ने पंजशीर प्रांत पर तालिबान के दावे को खारिज किया है, उनका कहना है कि तालिबान झूठ बोल रहा है।
यह भी पढ़े :-Afghanistan News: तालिबान के लिए तालियां बजाता पाकिस्तान, क्रिकटर अफरीदी ने भी किया तालिबान का समर्थन !
Afghanistan Crisis: NRF को बड़ा झटका
वहीं पंजशीर में तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहे नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट का कमांडर और NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती की तालिबान से जंग के दौरान उनकी मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद NRF को तरफ से औपचारिक तौर पर दी गई है। फहीम दश्ती के साथ ही पंजशीर के एक और ताकतवर जनरल अब्दुल वदोद जारा की भी मौत हो गई है। फहीम दश्ती को NRF नेता अहमद मसूद का बेहद भरोसेमंद और करीबी मानता था। फहीम दश्ती की मौत NRF के लिए बहुत बड़ा झटका है।
https://www.youtube.com/watch?v=mB4HI7JI4MU