नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ को भंग किए जाने के मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर र्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है।
प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ को भंग करने पर योगी सरकार को तानाशाह करार दिया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर एनएसयूआई से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। बीजेपी सरकार तो खुद चुनकर आई है, मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?’
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर @nsui से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
भाजपा सरकार तो खुद चुनकर आयी है। मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 16, 2019
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में नीरज जैसे बहुत से नागरिक परेशान हैं। उनसे धन ऐंठा जा रहा है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इंजीनियर लगातार उनसे (नीरज) पैसे की मांग कर रहा था, नीरज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की थी।