नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अमानवीय घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। अमेठी जिले में मामूली विवाद में दबंगों ने एक महिला और उसकी दो बेटियों को लाठी-डंडों से पीट दिया। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में पुलिस ने दो दबंगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के गांव पूरे बिलियन में कुछ दबंगों ने एक महिला और उसकी दो बेटियों को पीट दिया। यहां प्लाट में गिट्टी रखने से दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। प्लाट में सामान रखने वाली महिला सुष्मिता सिंह से गांव के दो दबंगों जय बहादुर सिंह और उनके भाई दीपक सिंह ने सामान रखने को मना किया। इस पर सुष्मिता ने कहा कि वह काम खत्म करके सामान उठा लेगी, लेकिन दबंगों ने उसकी बात नहीं मानी और गिट्टी हटाने के लिए महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे।
दबंगों की दबंगई देखते हुए पुलिस ने डायल 100 पुलिस बुला ली। महिला का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थाने आकर शिकायद दर्ज कहने की बात करके चली गयी। पुलिस के जाते ही दबंगों ने महिला और उसकी दो बेटियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए उनके बेटे और पड़ोसी को भी जमकर पीटा गया।
इस घटना में 5 लोग घायल हो गये। घायलों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जब दबंग इस महिला और उसकी बेटी पर जुल्म कर रहे थे। तो मौका-ए-वारदात पर कुछ तमाशबीन भी थे और उन्हीं तमाशबीनों में से किसी एक ने अपने मोबाइल से इस वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।