नई दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजना आयुष्मान का सबसे ज्यादा फायदा जम्मू-कश्मीर को हुआ है।
‘अटल जी के रास्ते पर मोदी रास्ते’
गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि हमारी सरकार अटल जी के रास्ते पर चलकर काम कर रही है। जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत हमारी नीति है। कश्मीरियत की बात करते हैं, तो सभी की बात होनी चाहिए। कश्मीर में बिजली और शौचालय पहुंचाना हमारी इंसानियत है।
Union Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha: Atal Bihari Vajpayee had said that solution of Kashmir's problem should be in "Jamuriyat, Kashmiriyat, & insaniyat", I reiterate today that Modi led government is also working on Atal ji's path of "Jamuriyat, Kashmiriyat, & insaniyat" pic.twitter.com/gv1LlydUxx
— ANI (@ANI) July 1, 2019
कश्मीरी पंड़ितों पर बोले शाह
अमित शाह ने कश्मीरी पंड़ितों पर बोलते हुए कहा कि कश्मीरियों को घर से निकालना कहा तक सही था। समय आएगा कि कश्मीरी पंड़ित मंदिर में पूजा करते दिखेंगे। कश्मीरियत की बात करने वाले सूफी संतों पर हुए हमले पर क्यों छुप रहे है। कश्मीरी पंडितों को घर से खदेड़ दिया गया, उनके मंदिरों को तोड़ा गया। जब कश्मीरियत की बात करते हैं, तो कश्मीरी पंडितों की भी चिंता करनी चाहिए।