रश्मि सिंह|Amy Jackson Ed Westwick: बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एड नेस्टविक के साथ सगाई कर ली है। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर अपनी इंगेमेंट की अनाउंसमेंट के साथ तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की है। वहीं अब एमी को उनकी सगाई के लिए कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी है।
View this post on Instagram
Courtesy: Amy Jackson Instagram Handle
एमी और एड की सगाई पर बॉलीवुड सलेब्स ने दी बधाई
फिल्म 2.0 फेम एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की है। साथ ही अपने मंगेतर एड वेस्टविक के साथ अपनी कईं तस्वीरें भी शेयर की थी। इसी के साथ एक्ट्रेसस ने लिखा, “हेल येस” एमी शेयर की गई तस्वीरों में से एक में, जब एड ने घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया था तो ले शॉक्ड नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने एड वेस्टविक के साथ अपनी कुछ हैप्पी तस्वीरें भी शेयर की है। एड ने स्विट्जरलैंड में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच एमी को प्रपोज किया था।
बॉलीवुड सेलेब्स ने एमी को दिया बधाई
वहीं कियारा आडवाणी ने एमी को बधाई देते हुए कमेंट सेक्शन में कई हार्ट इमोजी पोस्ट किए। एमी और एड वेस्टिविक को कृति सेनन ने भी सगाई करने पर बधाई दी। कृति ने लिखा, “ओह गॉड!!! बधाई हो प्यार” अथिया शेट्टी ने भी ब्लैक हार्ट इमोजी के साथ कपल को बधाई दी। लिसा हेडन ने लिखा, “ओह, प्यार, बधाई और ग्लेशियर 3000.”ओरी, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और बीटाउन की सभी पार्टियों में हमेशा मौजूद रहते है उन्होंने भी कपल को बधाई दी और लिखा, “सबसे बड़ी बधाई एंजेल!!!” श्रुति हासन ने भी कई रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए।