Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाले तेल का इस्तेमाल को लेकर उठा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। RSS के मुखपत्र में छपी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि तिरुपति मंदिर से 1 लाख लड्डू अयोध्या भी भेजे गए थे।
रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
RSS द्वारा जारी की गई में कहा गया है कि ‘अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन तिरुपति मंदिर से एक लाख लड्डू भेजे गए थे। इन लड्डुओं को अयोध्या में भक्तों में बांटा गया था। हाल ही में की गई जांच में ये सामने आया है कि प्रसाद में बीफ, सुअर की चर्बी और मछली का तेल मिलाया गया था। यह तब आंध्र प्रदेश की तत्कालीन जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में हुआ था।
नमूनों में मिलावट की हुई पुष्टि
इस मामले पर टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने दावा करते हुए कहा प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से उपलब्ध कराए गए घी के नमूनों में गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला द्वारा मिलावट की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने यह लैब रिपोर्ट भी प्रदर्शित की। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि घी के नमूने में पशु की चर्बी और मछली के तेल मौजूद है। 9 जुलाई 2024 को नमूनों लिए गए थे। वहीं लैब रिपोर्ट 16 जुलाई की थी।
प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन आंध्र प्रदेश सरकार या तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम करता है। हालांकि इस रिपोर्ट पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। YSRCP के वरिष्ठ नेता वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने कहा कि नायडू के आरोपों से भक्तों की भावनाओं और मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचा है।