रश्मि सिंह|Animal Jamal Kudu Song Out Now: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरो में तहलका मचा कर रखा है। फिल्म में सबकी एक्टिंग काबिले तारिफ है। लेकिन फिल्म एनिमल से बॉबी देओल ने ना सिर्फ अपनी खूंखार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है बल्कि फिल्म में दिखाई गई उनकी एंट्री भी इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में अबरार बने बॉबी देओल जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए जमाल कुडू गाने पर एंट्री लेते है। जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में फैंस की भारी डिमांड पर अब मेकर्स ने इस गाने को रिलीज भी कर दिया है।
#JamalKudu song out now 🥳❤️ Loop on 🎶😍#AnimalInCinemasNow #Animal #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm #BobbyDeol #RanbirKapoor𓃵 #RashmikaMandanna #TriptiDimri #AnilKapoor #AnimalPark #AnimalReview pic.twitter.com/krAF3dBM9n
— Ranbirrr kapoorrrr RK (@ranbirrrkapoor) December 6, 2023
Courtesy: Ranbirrr Kapoorrr Twitter Handle
जमाल कुडू हुआ रिलीज
आपको बता दें की बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू एक इरानी ओरिजिन सॉन्ग है। खबरों की मानें तो इसे गाने पर अपनी एंट्री को बॉबी देओल ने खुद ही कोरियोग्राफ किया है। एक्टर की ये जबरदस्त एंट्री देख अब लोग उनके दीवाने बन चुके है। वहीं फैंस में गाने को लेकर ऐसा दीवनगी देखते हुए अब मेकर्स ने इसे पूरा रिलीज कर दिया है। यूट्यूब पर गाने रिलीज होते ही बवाल मचाने लगा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गाने को सिर्फ एक घंटे में एक मिलियन व्यूज मिल चुके है। साथ ही यूजर्स इसपर कमेंट करते हुए बॉबी की तारीफ करते नहीं थक रहे है।