रश्मि सिंह|Annapoorani Controversy: नयनतारा की फिल्म अन्नपूर्णी पिछले काफी समय से विवादो में घीरा हुआ है। इस फिल्म पर आरोप है कि यह फिल्म हिंदूओं के धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाया है। अब इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्टर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वो खुद भगवान को पूजती है और किसी की भावनाओं को आहत करना उनकी टीम का मकसद नहीं था।
View this post on Instagram
Courtesy: Nayanthara Instagram Handle
नयनतारा ने मांगी माफी
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चोड़ा नोट शेयर किया है। उन्होंने इस नोट की शुरुआत जय श्रीराम लिखकर की है। इसके बाद वह लिखती है कि मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं। मेरी फिल्म अन्नपूर्णी ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे। लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाई। मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए। मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मानती है। मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं। इसलिए ये आखिरी चीज होगी जो मैं करुंगी। मैने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं। पिछले दो दशक के फिल्म करियर में मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है।