Arvind Kejriwal Announces Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार, 15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा अगले दो में विधायकों के साथ बैठक होगी और मुख्यमंत्री के चेहरे को चुनाव किया जाएगा। अगला सीएम पद का कौन होगा इसका सभी को इंतजार है।
#BreakingNews | दिल्ली: दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे अरविन्द केजरीवाल,किया ऐलान #BigBreakingNews #ArvindKejriwal #Resignation #AAP #BJP #Congress #Delhi #JantantraTv @AamAadmiParty pic.twitter.com/mxvI2l24Ft
— Jantantra Tv (@JantantraTv) September 15, 2024
कौन होगा मुख्यमंत्री पद का दावेदार?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा “जब तक जनता मुझे वोट देकर कुर्सी पर नहीं बिठाती है, तब तक मैं सीएम पद पर नहीं रहूंगा। मैं चाहता हूं नवंबर में दिल्ली का चुनाव हो, और जनता मुझे वोट देकर जिताए, उसके बाद ही में कुर्सी पर बैठूंगा।’
केजरीवाल का भाजपा पर निशाना
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “हम जानता के आशीर्वाद से भाजपा के षड्यंत्र का सामना करने की ताकत रखते हैं। हम भाजपा के आगे नहीं झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली की जनता के लिए इतना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। भाजपा हमारी ईमानदारी से डरती है। मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। मुझे जनता की अदालत में इंसाफ मिलेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘मुझे वॉर्निंग दी गई कि अगर दूसरी बार लेटर लिखा तो फैमिली से मुलाकत बंद कर दी जाएगी। हमारे कई बड़े-बड़े दुश्मन हैं। सत्येंद्र जैन और अमानतुल्ला खान दोनों जल्द ही जेल से बाहर आएंगे”।