जनतंत्र डेस्क: Aryan Khan Get Bail: बीते दिनों से मुंबई क्रूज ड्रग केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान काफी चर्चाओं में है। आर्यन के आलावा उनकी दोस्त और मॉडल मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट भी चर्चाओं का विषय बने हुए है। तीनो ड्रग केस की वजह से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। वहीं आज लम्बे वक्त के बाद और कई सुनवाई टालने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने तीनों को ड्रग्स केस में रिहा कर दिया है। सुनवाई के दौरान एनसीबी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने जमानत का खूब जोरदार विरोध भी किया था। एनसीबी ने कहा कि आर्यन करीब दो साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं और साजिश का हिस्सा हैं। जिसके चलते आर्यन को बेल नहीं दी जा सकती है।
आर्यन खान ने कोई भी साजिश नहीं की- वकील
सूत्रों के मुताबिक, इसपर कोर्ट ने पूछा कि आर्यन पर ड्रग्स के कारोबार के आरोप का आधार क्या है? इस सवाल पर एनसीबी ने कहा कि आर्यन के व्हाट्सएप चैट से बात सामने आई है। जिसमें एनसीबी के दावे पर आर्यन खान की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि एनसीबी को साजिश का सबूत देना चाहिए। आर्यन को नहीं पता था कि उसके दोस्त के पास ड्रग्स है। आर्यन खान ने कोई भी साजिश नहीं की।
यह भी पढ़े:-Katrina & Vicky Wedding: क्या दिसंबर में मिस कैफ और हैंडसम हंक विक्की ले सकते है सात फेरे
अभी भी जेल में है रहेंगे आर्यन खान
हालांकि आर्यन, मुनमुन और अरबाज अभी भी जेल में ही रहेंगे। दरअसल, नियम के तहत किसी को भी जमानत मिलने पर शाम 5 बजे के पहले ऑर्थर रोड जेल के बाहर लगे बॉक्स में जमानत पत्र डालना ज़रूरी होता है। अगर आर्यन की टीम, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से आज ही रिलीज ऑर्डर हासिल कर लेती है और जमानत पेटी में डाल देती है तो मुमकिन है कि जब कल सुबह 6 बजे जमानत पेटी खोली जाएगी जिसके कुछ घंटों के बाद आर्यन की रिहाई हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता तो कल सुबह जब कोर्ट की प्रक्रिया शुरू होगी तब कोर्ट आर्डर हासिल करेगी और आर्यन को जेल रिहा करेगी।
Aryan Khan Granted Bail | Aryan Khan Bail Hearing Bombay High Court | Aryan Khan Released From Jail