Asia’s Richest Person: दुनिया के टॉप अरबपतियों (World’s Top Billionaires) की लिस्ट में शामिल भारतीय रईसों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच संपत्ति की रेस रोज नए मोड़ ले रही है। बीते शनिवार को शेयरों में आए उछाल से बढ़ी नेटवर्थ के चलते अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर (Asia’s Richest Person) व्यक्ति बन गए थे, लेकिन बीते 24 घंटों में उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसके बाद एक बार फिर से ये ताज रिलायंस चेयरमैन के सिर सज गया है। यानी मुकेश अंबानी फिर बने अमीर व्यक्ति और गौतम अडानी फिर नीचे फिसले।