रश्मि सिंह|Assembly Election Result 2023 Live: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। तेलंगाना को छोड़कर बाकी राज्यों की मतगणना के रुझानों में अभी तक कांग्रेस काफी पीछे चल रही है। कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में बहुमत मिलता दिख रहा है। इन रुझानों को आने के बाद अब लोगो की प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इन नतीजों के लिए सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों को कारण बताया है।
आचार्य प्रमोद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- सनातन का श्राप ले डूबा, उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है। सनातन धर्म का विरोध करने का अभिशाप है। इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कई बार सनातन धर्म पर कांग्रेस और भारत के घटक दलों की टिप्पणियों को लेकर चेतावनी देते रहे है।
“यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है…”
➡️राजस्थान और एमपी में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम#AssemblyElections2023 #MPElection2023 #RajasthanElection2023 #ElectionsWithJantantraTV #ResultsOnJantantraTV #ElectionResults pic.twitter.com/xNjKCbqvTe
— Jantantra Tv (@JantantraTv) December 3, 2023
आचार्य प्रमोद ने कही बड़ी बात
आपको बता दें कि, आचार्य प्रमोद ने उदयनिधि की आलोचना की थी और कहा था कि सनातन धर्म को अपमानित करना धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने साथ ही कहा था कि इस तरह किसी भी धर्म को अपमानित करने वाले मंत्री को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा था।
आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के भीतर ही कई ऐसे नेता है जो भगवान राम से नफरत करते है। ये नेता हिंदू शब्द से भी नफरत करते हैं, वो हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते है।