रश्मि सिंह|Atishi Singh: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कई समन भेज चुकी है। ऐसे में उन्होंने ईडी के एक भी समन पर दिल्ली के सीएम पेश नहीं हुए है। लेकिन उनकी मंत्री आतिशी सिंह आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी पर इलजाम लगा रही है। आज फिर से उन्होंने ईडी को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ईडी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के यहां छापेमारी थी। आम आदमी पार्टी के मंत्री आतिशी ने यह दावा किया है कि ईडी के कई अधिकारियों ने 16 घंटे की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता के घर में कई तलाशी नहीं ली।
यहां देखें VIDEO…
आतिशी ने लगाए ED पर आरोप
आपको बता दें कि, आतिशी सिंह ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। आतिशी ने ईडी पर कई आरोप लगाए है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कल केंद्र सरकार की फेवरेट एजेंसी और हथियार ईडी ने आप से जुड़े लोगों के यहां छापा मारा। ईडी ने कोषाध्यक्ष के यहां भी छापा मारा। 16 घंटे के छापे में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता के घर कोई तलाशी नहीं ली। आतिशी ने आगे कहा, ये ईडी के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा होगा। छापे के बाद ईडी सर्च और सीज के आधार पर पंचनामा देती है, लेकिन ईडी ने ये तक नहीं बताया कि वो किस मामले में छापा मारने आई है।”
आतिशी का दावा
वहीं, आतिशी ने दावा किया है कि ईडी ने 16 घंटे के रेड के दौरान अधिकारी बिभव कुमार के ड्राइंग रुम में बैठे रहे। आतिशी ने आगे कहा कि, “ईडी ने सारे दिखावे खत्म कर दिए है और उनका मकसद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुचलना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि एक नेता है जो उनको चैलेंज करता है और उनकी धमकी से डरता नहीं वो अरविंद केजरीवाल है। इसलिए ईडी का एक ही काम है, पहले जेल में डालो।”
आतिशी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा, “अब तो ईडी ने हर नकाब उतार दिया है। अब बिना किसी केस के छापे मारे जा रहे है। राजनीतिक प्रतिद्वंदी को खत्म करने की साज़िश है और इस लिस्ट में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का नाम है।” आतिशी ने आगे कहा, “ईडी द्वारा ऑडियों रिकॉर्ड नहीं करना कोर्ट की अवमानना है। इसलिए ईडी का कोई भी अधिकारी सामने आकर जवाब नहीं दे रहा है।”