नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे को लेकर भले ही पाक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साथ पाने की गुहार लगा रहा हो, लेकिन चीन को छोड़कर अन्य कोई भी देश पाकिस्तान खड़ा नज़र नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने विदेश यात्रा के क्रम में बहरीन पहुंचे हैं, जहाँ बहरीन और भारत ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान पर हमला बोला है। आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरते हुए भारत और बहरीन ने पाकिस्तान पर हमला बोला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने की।
अपनी दो दिवसीय बहरीन यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यहाँ के शाह हमद बिन इसा अल खलीफा और प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। बता दें कि ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री बहरीन के दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को बहरीन यात्रा के समापन से पहले दोनों देशों के प्रमुख ने संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर हमला बोला गया।
दोनों देशों की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देश दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने, आतंकवादी बुनियादी ढांचे को (जहां कहीं अस्तिव में हैं, उन्हें) खत्म करने और अन्य देशों के खिलाफ सभी तरह के आतंकवाद को समर्थन एवं धन की आपूर्ति को काटने तथा सभी आतंकवादी हरकतों को न्याय के दायरे में लाने की सब देशों से अपील करते हैं।