नई दिल्ली: भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की दुनिया के सामने फिर पोल खुली है। लेकिन किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व राजनेता आगा हिलाली ने ही पाक की पोल खोल दी है। पाकिस्तान सरकार भले ही भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक में किसी भी नुकसान से लगातार इनकार कर रहा हो लेकिन अब उनके ही पूर्व राजनेता आगा हिलाली ने एक टीवी शो में पाकिस्तान के दावे की पोल खोल दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 300 आतंकवादीयों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान में तोड़े गए हिन्दू मंदिर को दो हफ़्तों में बनाए सरकार- पाक सुप्रीम कोर्ट
कम से कम 300 आतंकी मारे-
पाकिस्तान के एक टीवी शो में आगा हिलाली ने बताया कि ‘भारत ने 26 फरवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके युद्ध जैसा काम किया और इसमें कम से कम 300 आतंकी मारे गए थे। लेकिन हमने उनका जवाब देने के बजाय उनके बड़े अधिकारियों को निशाना बनाने की कोशिश की। हमारा यह कदम पूरी तरह वैध भी था क्योंकि हमारा टारगेट भारत के सेनाधिकारी थे। हमने उस समय कहा था कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे हम सिर्फ उसका जवाब देंगे।’
महाराष्ट्र का सरकारी अस्पताल हाल बेहाल, भण्डारा में हुए 10 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?
भारतीय कार्रवाई का उड़ाया था मजाक-
आपको बता दें कि 26 फरवरी 2019 को भारतीय सेना ने POK के बालाकोट में आतंकियों को मार गिराया था। पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक को झूठा साबित करने और बालाकोट में कोई नुकसान नहीं होने का दावा करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया का भी दौरा कराया था। पाकिस्तानी सरकार ने तो ये कहकर बालाकोट में की गई भारतीय कार्रवाई का मजाक उड़ाया था कि इस कार्रवाई में कुछ परिदों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन अब करीब दो साल बाद उसी के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने बताया कि बालाकोट हमले में करीब 300 आतंकवादी मारे गये थे।
पाकिस्तान में 1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर मिला
जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों का नुकसान-
14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमला कर दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे। उस हमले के ठीक 12वें दिन में भारतीय वायु सेना ने पीओके पार जाकर बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया और भारी तबाही मचायी थी। भारतीय सेना के इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को नुकसान हुआ था।