- Barack Obama की फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट
- अमेरिका की वर्किंग कम्यूनिटी पर डॉक्यूमेन्ट्री
- आम लोगों के स्ट्रागल को फिल्म के जरिए सामने रखा
नई दिल्ली- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के हाथ एक और सफलता लगी है। दरअसल राष्ट्रपति पद से रियाटर होने के बाद बराक ओबामा ने डॉयक्यूमेन्ट्री के जरिए आम लोगों की कहानियों को सामने रखने की ठानी इसके लिए उन्होनें अमेरिका की वर्किंग कम्यूनिटी पर डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाई और उनकी इस पहली ही फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।
फिल्म के जरिए आम जनता की कहानियों को दुनिया के सामने
बराक ओबामा (Barack Obama) अमेरिका के ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जिन्हें जनता ने खूब प्यार दिया। क्योंकि वो हमेशा जनता के साथ खड़े दिखे। उन्होनें हर वर्ग के लोगों को और उनकी परेशानियों को समझा। अब वो अमेरिका के आम लोगों की कहानियों को और उनके स्ट्रगल को फिल्म के जरिए दुनिया के सामने रख रहे हैं।
डोक्यूमेंट्री फिल्म ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ प्रोड्यूस की
अमेरिका के वर्किंग क्लास लोगों पर बराक ओबामा ने डोक्यूमेंट्री फिल्म ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ प्रोड्यूस की। बराक ओबामा के प्रोड्क्शन में बनी ये पहली फिल्म है। और सबसे खास बात ये है कि बराक की पहली ही फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। 9 फरवरी को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर्स में अवार्ड का ऐलान होगा।
फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी के लिए चुनी गई
दरअसल 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन जारी हो चुके हैं, इसमें अमेरिकन फैक्ट्री फिल्म का भी नाम सामने आया। इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस अचीवमेंट से खुश होकर ओबामा ने मेकर्स और टीम को बधाई दी है। ओबामा ने ट्वीट किया कि, ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को नॉमिनेशन मिलने से खुश हूं। यह ऐसी कहानी है जो हम अक्सर पर्याप्त रूप से नहीं देखते हैं, मैं और मिशेल बिल्कुल हायर ग्राउंड के जरिए पाना चाहते हैं। पूरी टीम और फिल्ममेकर्स को बधाई।
आपको बता दें अमेरिकन फैक्ट्री फिल्म को बराक और मिशेल ओबामा की कंपनी हायर ग्राउंड प्रोडक्शन्स ने बनाई है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अगस्त में रिलीज किया था। इससे पहले अप्रैल 2019 में आयोजित रिवर रन फिल्म फेस्टिवल में ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड अपने नाम किया। एक ऐसी फिल्म है जो कि अमेरिका की वर्किंग क्लास लोगों की आवाज को उठाता है। उनकी कहानी, उनका स्ट्रगल उनकी आशाएं क्या हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए दिखाया गया है।