नई दिल्ली : आज के समय में सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म है वहां कब क्या वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं चलता ऐसे हर दिन सोशल पर कुछ न कुछ छाया रहता है जैसे कभी फन्नी वीडियो कभी जानवरों के वीडियो, स्टोरी, किसी को ट्रोल करना वहीं इस बीच सोशल पर (Bear attacked father – son )हैरान कर देने वाली एक खबर वायरल हो रही है।
Bear attacked father-son वायरल वीडियो
बता दें इटली में एक भालू ने बाप बेटे के ऊपर हमला कर दिया (Bear attacked father-son) इस घटना को अंजाम देने के बाद भालू को मौत की सजा सुनाई गई है, जानकारी के मुताबिक, ट्रेंटिनो के उत्तरी क्षेत्र में पिछले हफ्ते एक बाप-बेटे की एजोड़ी हाईकिंग पर गए थे इस दौरान उनके ऊपर एक भालू ने हमला कर दिया।
जंगल में गए घूमने के दौरान हुआ ये हादसा
बता दें यह घटना बीते सोमवार की है. बाप अपने बेटे क्रिश्चियन मिस्सरोनी के साथ जा रहे थे (Bear Attacked Father-Son) अचानक तभी उनके रस्ते में एक भालू आ गया और दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया, पूरे घटना की जानकारी देते हुए बेटे क्रिश्चियन ने बताया कि भालू ने उनका पैर दबोच लिया और पिता जी भालू के चंगुल से छूटने के लिए उसकी पीठ पर कूद गए लेकिन भालू ने उन्हें छोड़कर उनके पिता के पैर को तीन जगह से तोड़ दिया।
इस पुरे घटना की सूचना वहाँ के थाने में दी गई जिसके बाद ट्रेटिनो गवर्नर ने इस भालू को पकड़ने के साथ उसे मारने के आदेश दे दिए वहाँ के वन अधिकारी ने बाप और बेटे के शरीर पर लगे घाव और खून से DNA करवाकर कहा भालू को पकड़ने में आसानी होगी और उसे पकड़ते ही जान से मार दिया जाएगा।