नई दिल्ली : सभी मां बाप का फर्ज होता है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहे वो बच्चे इंसान के हो या फिर जानवर के और मां जन्म के बाद से ही उनका ख्याल रखने में अपनी जान लगा देती है ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक भालू और उसके कुछ नन्हे शावकों का वीडियो वायरल हो रहा है (New Born Baby Bear) जिसमें मां अपना फर्ज निभाने के साथ साथ बच्चों को निगरानी करने की कला सिखाती नजर आ रही है यकीनन वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
मां ने नन्हे शावकों को सिखाई जीवन जीने की कला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा भालू अपने कई नन्हे शावकों के साथ जंगल में घूम रही है अचानक घूमते घूमते वो बीच मे रुक जाती हैं फिर मां कुछ कदम आगे की ओर चलती है रुक जाती और पीछे मुड़कर देखने लगती साथ में चल रहे शावक भी मां को देखकर ठीक वैसे करने लगते हैं(New Born Baby Bear)जिस तरह मां कर रही है वो ऐसा कम से कम 3 से 4 बार करते है
Mother teaching the cubs the art of surveillance…
These initial experiences teaches all that is teachable😌 pic.twitter.com/45XH6nQK3n
— Susanta Nanda (@susantananda3) August 5, 2020
भालुओं के शानदार परिवार का viral video
भालुओं के शानदार परिवार का वीडियो भारतीय वन विभाग के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसे देख सभी यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं वहीं वीडियो शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, शावकों को निगरानी की कला सिखाने वाली मां, ये शुरुआती अनुभव सब कुछ सिखाता है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मां भालू अपने शावकों के साथ जंगल में घूमती हुई नजर आ रही है, ताकि वो अपने बच्चों को आसपास के परिदृश्य को देखने की कला सिखा सके।
वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक 9 हजार 500 से अधिक बार देखा जा चुका है साथ ही 1100 लाइक्स 200 के करीब रिट्वीट आ चुके हैं वीडियो देख सभी सोशल यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।