नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया (social Media) पर एक छोटे से भालू का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक परिवार है जो घूमने के लिए गया (Bear Cute Baby) वहां इस दौरान उन्हें एक भालू नजर आता है जिसके मुंह में एक प्लास्टिक का डिब्बा फंसा हुआ नजर आया तभी ये परिवार इस भालू की जान बचाने के लिए मदद करता है, जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के विस्कॉन्सिन का है।
Bear Cute Baby वायरल वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार समुंद्र में मछली पकड़ने आया हुआ है, तभी अचानक से उनकी नजर भालू के बच्चे पर पड़ी देखा कि (BearCuteBaby) भालू के मुंह एक प्लास्टिक के डिब्बे का टुकड़ा फंसा हुआ है जिसको देखते ही परिवार ने उसकी जान बचाने को सोचा और उसकी मदद के लिए उसके करीब जा पहुंचे और उसके मुंह से उस टुकड़े को निकाल फैंका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस परिवार की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
घूमने गए परिवार की भालू पर पड़ी नजर
जानकारी के अनुसार ट्रिशिया हर्ट अपने परिवार के साथ घूमने के लिए रविवार को विस्कॉन्सिन की मार्शमिलर झील गए थे वहां ये लोग मछली पकड़ रहे थे (Bear Cute Baby) तभी इन्होंने देखा कि एक भालू काफी परेशान हैं पहले दूर से परिवार को लगा ये कोई कुत्ता है जो पानी में घुस आया है जब परिवार ने करीब जाकर देखा तो कुत्ता नहीं भालू है, ट्रिशिया ने जानकारी देते हुए कहा – जब हमने पास जाकर देखा तो ये भालू का बच्चा है, उसने भूख के कारण अपने मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा डाल लिया था।
वीडयो को देख लोगों ने कि परिवार की जमकर तारीफ
इस वीडियो को ट्रिशिया ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है वहीं इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, लोग वीडियो देख परिवार की जमकर तारीफ कर लोग कमेंट कर रहे हैं।