नई दिल्ली : प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारुवाला (Bejan Daruwalla) का आज गुजरात (Gujrat) के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो 90 साल के थे। बेजान दारुवाला में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्राथमिक लक्षण मिले थे, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालाँकि उनके रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बेजान दारुवाला अपनी सटीक भविष्यवाणी को लेकर प्रसिद्द थे।
Bejan Daruwalla के निधन पर विजय रुपाणी ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने बेजान दारुवाला के निधन पर दुख जताया है। विजय रुपाणी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना। बता दें कि बेजान दारुवाला अपनी सटीक भविष्यवाणी को लेकर प्रसिद्द थे। 11 जुलाई 1931 को मुंबई में जन्म लेने वाले दारुवाला ने कई ऐसी भविष्यवाणियां की, जो आगे चलकर सही साबित हुई। अपने इन्हीं सटीक भविष्यवाणियों को लेकर वे लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे।
संजय गांधी की सटीक भविष्यवाणी
बेजान दारुवाला ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की मौत की सटीक भविष्यवाणी की थी। इसी तरह बेजान दारुवाला ने ही भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की जो आगे चलकर सही साबित हुई। यही कारण है कि वो लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे।