कोलकाता: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब टीचर्स भी सड़क पर उतर आए हैं। कोलकाता में अध्यापकों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। इसके बाद जब टीचरों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद माहौल गर्मा गया है।
दरअसल, सोममवार को एसएसके, एमएसके और एएस के टीचर शिक्षा मंत्री से मिलने विकास भवन जा रहे थे, तभी पुलिस ने टीचरों को मयूख भवन द्वीप पर जाने से रोक दिया। इसके बाद टीचरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। गुस्साए टीचरों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
#WATCH West Bengal: Teachers protest at Bikash Bhavan, Kolkata demanding higher wages among other demands. pic.twitter.com/Awux6hZ0s0
— ANI (@ANI) June 17, 2019
डॉक्टरों का मामला अभी नहीं हुआ शांत
बता दें कि 10 जून को नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने दो जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी, जिसके बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि पूरे देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। वहीं, जब सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की निंदा की तो मामला और ज्यादा बिगड़ गया। मामले को बिगड़ता देख ममता दीदी ने डॉक्टरों के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा, तो डॉक्टरों ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन अब डॉक्टर बातचीत के लिए तैयार हैं, हालांकि इसके लिए ममता बनर्जी के सामने कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।