नई दिल्ली- पड़ोसी देश भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग तीन दिसवीय भारत दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी ने भूटानी प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सहयोग में एक नया आयाम अंतरिक्ष विज्ञान का है। मुझे प्रसन्नता है कि South Asian Satellite से लाभ उठाने के लिए ISRO द्वारा भूटान में बनाया जा रहा Ground Station भी शीघ्र तैयार होने वाला है।
आज प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे ने मुझे एक खुशखबरी भी दी है। भूटान सरकार ने शीघ्र ही RuPay Cards को लॉंच करने का निर्णय लिया है : पीएम मोदी pic.twitter.com/pmvhIM4BWv
— BJP (@BJP4India) December 28, 2018
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री डॉक्टर लोतेय ने मुझे एक खुशखबरी भी दी है। भूटान सरकार ने शीघ्र ही RuPay Cards को लॉंच करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और भूटान के सहयोग के लंबे इतिहास में hydro projects में सहयोग एक अहम हिस्सा रहा है। आज हमने इस महत्वपूर्ण sector में सभी संबंधित projects में अपने सहयोग की समीक्षा की।
आज प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे ने मुझे एक खुशखबरी भी दी है। भूटान सरकार ने शीघ्र ही RuPay Cards को लॉंच करने का निर्णय लिया है : पीएम मोदी pic.twitter.com/pmvhIM4BWv
— BJP (@BJP4India) December 28, 2018
‘लोतेय का स्वागत करना मेरे लिए हर्ष का विषय’
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यह वर्ष भारत और भूटान के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती का वर्ष है। इस ऐतिहासिक और शुभ वर्ष में, प्रधानमंत्री डॉक्टर लोतेय का भारत में हार्दिक स्वागत करना मेरे लिए हर्ष का विषय है।