रश्मि सिंह|Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का जल्द ही फाइनल होने वाला है। फाइनल की रेस में सभी कंटेस्टेंट अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब है। ऐसे में कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहे है। शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे लड़ते दिख रहे है। अंकिता ने गुस्से में विक्की को बोला कि वो उनके लाइफ से चली जाएगी।
View this post on Instagram
Courtesy: Colors TV Instagram handle
अंकिता-विक्की हुई लड़ाई
प्रोमो में अंकिता और विक्की का एक दूसरे से एक बार फिर से लड़ते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो मे अंकिता बेड पर बैठी है और विक्की वहां बैठ के खाते हुए नजर आ रहे है। विक्की ने पूछ रहे है- मुझ में क्या कमी हो रही है? इस रिलेशनशिप में आपके कम्पेशन की कमी है। उस पर प्रॉब्लम है, फिर विक्की कहते है, आप जब मुनव्वर का हाथ पकड़ती थी, गले लगाती थी तो मुझे भी ऐसे ही बिहेव करना था। आपके रिश्ते सारे पवित्र और मेरे सारे खराब। फिर अंकिता कहती है- मैं इंसिक्योर हूं, इस पर विक्की कहते है- गद हो गई है। मैं सब कुछ कर करके थक गया हूं। फिर अंकिता कहती है- मैं भी थक गई हूं। फिर गुस्से में विक्की कहते है- कुछ नहीं किया है तूने, सच बोलना चालू करुंगा तो सुन नहीं पाएगी।
अंकिता ने गुस्से में क्या कहा
वहीं दूसरे प्रोमो में दिखाया गया कि विक्की गार्डन में बैठकर बात कर रहे थे। तभी अंकिता आकर विक्की से कहती है- विक्की आपके बर्तन रहे है आधे वो कर दीजिए। इस पर विक्की कहते है आप मुझे क्यों बोल रहे हो, आप कैप्टन नहीं हो, इस पर अंकिता कहती है- ये कौनसी तमीज है बात करने की। इस पर विक्की गुस्से में आ जाते है और कहते है आप कैप्टन नहीं है मुझे याद मत दिलाना। आपने लाइन क्रॉस कर दी है। आपने मुझसे अच्छे से बात नहीं कि है तो आप मुझसे भी उम्मीद मत रखो। हमेशा दो लोगों के सामने मुझे शर्मिदा करना आता है। इस पर अंकिता कहती है- पता नहीं आपको क्या हो गया है आप सिर्फ झगड़ते है। मुझे माफ कर दो, मुझे आपसे हमेशा के लिए बात नहीं करनी है। मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से, अब तू देख ले तुझे क्या करना है।