रश्मि सिंह|Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से ऐश्वर्या फिर से सुर्खियां बटोर रही है। नील ऐश्वर्या के झगड़े के वजह से काफी नराज दिख रहे है। नील ने ऐश्वर्या से उनके गुस्से वाले व्यवहार के बारे में बात की और उन्हें अपने रिश्ते को बनाए रखने की याद दिलाई।
इस पर ऐश्वर्या ने निल को साफाई देते हुए हा मैं कभी भी अपने रिश्ते को तोड़ने का जिक्र नहीं किया बल्कि उन्होंने नॉमिनेशन को लेकर बात की थी। नेटिजन्स ने ऐश्वर्या के चल रहे झगड़ों पर अपनी राय व्यक्त की, कुछ ने नील की बेइज्चती करने के लिए ऐश्वर्या को बुरा भला कहा, कुछ ने नील को तलाक लेने की सलाह दी। नील ने ऐश्वर्या से उनके व्यवहार के बारे में बात करने कि कोशिश की और उन्हें शांती बनाए रखने के लिए कहा।
View this post on Instagram
Courtesy: Colors TV Instagram Handle
नील-ऐश्वर्या कि हुई लड़ाई
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक दूसरे से शो में आए दिन लड़ते नजर आ रहे है। उन दोनो कि लड़ाई नील को नहीं पसंद आ रही है। नील, ऐश्वर्या को समझाते हुए कहते है- तुम गुस्से में ऐसा कर रही हो, आप सबका गुस्सा मुझ पर निकाल रही हो। क्या आप देख रहे है कि आप मुझ पर किस लहजे का इस्तेमाल कर रहे है। बिग बॉस ने हमें साफ तौर पर कहा है कि हम अपना रिश्ता बनाए रखें और इसे अपनी ताकत से निभाएं। आप इसे तोड़नेकी बात मत कीजिए। ऐश्वर्या ने इस पर जवाब देते हुए कहा- मैंने इस रिश्ते को तोड़ने की कभी बात नहीं कि है। हमने बाहर भी इस बात पर चर्चा की थी कि अगर ऐसा कोई वक्त आएगा जब हमें एक-दूसरे को नॉमिनेट करना होगा तो हम करेंगे, नील ने आगे कहा, आप मुझे नॉमिनेट करेंगे ,इस पर नील ने आगे कह, आप मुझे नॉमिनेट करें मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन तुम्हारें एटीट्यूड से मुझे फर्क पड़ रहा है।