रश्मि सिंह|Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉ, बढ़ते दिन के साथ इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। शो में बिग बॉस कई ट्विस्ट के साथ घरवालों को हैरान कर रहे है। वहीं, आए दिन कोई न कोई लड़ता-झगड़ता नजर आ रहा है। इस बार अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच जमकर लड़ते दिख रहे है। इस बीच अंकिता ने अभिषेक को कुछ ऐसा इशारा कर दिया है जिससे एक्टर का पारा हाई हो गया।
Here #AbhishekKumar asked her to not to do her job 😂 His arguments are so illogical that while copying #AnkitaLokhande’s slurs & repeating he himself was asking her to disrespect him & not speak to him in bad manner at the same time. 🤣 #BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss pic.twitter.com/GenJOQhVva
— 𝐋𝐢𝐥𝐁𝐢𝐭𝐍𝐮𝐭𝐬 (@LilBitNutx) November 13, 2023
Courtesy: LilBitNuts Twitter Handle
अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर
जब अभिषेक के साथ झगड़े में अंकिता लोखंडे ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखा दी, जिसके बाद तो अभिषेक ने अपना आपा ही खो दिया। हुआ यूं कि, अंकिता अभिषेक से काम को लेकर कुछ पूछने आती है कि किसी ने किचन की स्लैब साफ नहीं की है। इस पर अभिषेक उन्हें ही ब्लैम कर देते है कि आप ही नहीं करती है। ये सुन अंकिता कहती है कि मैं तुमसे प्यार से बात कर रही हूं तो तुम चिल्लाओ मत, लेकिन अभिषेक भी कहां मानने वाले हैं। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगते है और कहते है कि आप खुद के काम से भागती हैं और दूसरों को बोलती है। इस पर अंकिता और अभिषेक का झगड़ा काफी बढ़ जाता है। दोनों एक दूसरे को काफी कुछ बोलते है। लेकिन इस बीच अंकिता अभिषेक को मिडिल फिंगर का इशारा कर देती है। अब ये देख अभिषेक आग बबूला हो जाते हैं कि आपने मुझे नेशनल टेलीविजन पर गाली दी है। वे सभी को चिल्ला-चिल्लाकर बताते हैं कि अंकिता लोखंडे ने मुझे मिडिल फिंगर दिखाई है।