रश्मि सिंह|Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट पॉपलुर रियालीटी शो बिग बॉस का कल फिनाले हो चुका है। शो को अपना विनर मिल चुका है। मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस सीजन 17 का विनर घोषीत कर दिया गया है। अब मुनव्वर के शो जीतने पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाए दे रहे है। कुछ का कहना है कि शो का विनर पहले से ही फिक्स था। ऐसे में आइए जानते है इस पर मुनव्वर फारुकी इस पर क्या रिएक्शन है।
Winner Bigg Boss 17 ??? pic.twitter.com/TWjAQ574HC
— Bolta Bharat (@boltabharatnews) January 28, 2024
Courtesy: Bolta Bharat Twitter Handle
मुनव्वर फारुकी का जीतना था तय
आपको बता दें कि, बिग बॉस 17 का विनर मिल चुका है। शो में मुनव्वर फारुकी अपने रिश्तों को लेकर लोगों काफी कुछ सुनना पड़ा। हालांकि मुनव्वर ने किसी भी दावे को झूठा नहीं बताया और नेशनल टेलिविजन पर माफी के साथ सब कुछ स्वीकार कर लिया। अपने सफर में कई उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद, मुनव्वर ने आखिरकार बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन से सिंगर बने मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी इमेज को नुकसान पहुंचाने, एक फिक्स्ड विनर होने के आरोपों पर खुलकर रिएक्ट किया। उन्होंने अपने बेटे मिखाइल के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि वह कैसे चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी गलतियों सेसीखे और उन्हें न दोहराए।
फिक्सड विनर पर मुनव्वर ने किया रिएक्ट
मुनव्वर ने फिक्सड विनर कहे जाने पर रिएक्टर करते हुए कहा- यार फिक्स्ड विनर को इतना सब करना पड़े तो ये फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता। अगर मैं फिक्स्ड विजेता होता तो मुझे सब कुछ एक थाली में मिल जाता। पूरा सीजन गवाह है कि मेरे पास थाली में कुछ नहीं था, मैंने कड़ी मेहनत की है और बहुत कुछ किया है।