Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हो चुका है। इस सीजन के विनर का ताज सना मकबूल के सिर पर सजा है। वहीं नैजी दूसरे स्थान पर रहे और रणवीर शौरी को तीसरे स्थान पर बाहर निकाला गया। इस रियलिटी शो में चौथे नंबर पर साई केतन राव ने अपनी जगह बनाई। इस पूरे सीजन में अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक ने खूब सर्खियां बटोरी हैं। टॉप 5 से बाहर होते ही कृतिका मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलकर बातचीत की। इस दौरान उनसे उनकी शादी को लेकर भी का सवाल किए गए।
बहुविवाह का समर्थन नहीं करती कृतिका मलिक
डेढ़ महीने चलने वाले इस शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृतिका से बहुविवाह पर सवाल किए। सवालों का जवाब देते हुए कृतिका ने कहा ‘हम तीनो बहुविवाह का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं। हमारी शादी हो गई है और इसे 7 साल बीत चुके हैं। हमने उस वक्त शादी की थी, जब हम सोशल मीडिया पर नहीं थे। जो होना था वो हो गया है। हम सिर्फ हाथ जोड़कर सबसे यही अनुरोध करते हैं कि हम दो शादियों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं’।
‘अरमान ने जो उनके साथ किया वो गलत था’ – पायल मलिक
बता दें कि इस मामले पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट रह चुकी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक का भी यही कहना है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हम तीनों ने कभी भी दो शादियों या बहुविवाह को बढ़ावा नहीं दिया है। किसी भी पुरुष को यह नहीं करना चाहिए। अरमान ने जो उनके साथ किया वो किसी को भी किसी के साथ नहीं करना चाहिए’। पायल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द नहीं हो सकता है कि, उसका पति किसी दूसरी महिला को घर ले आए। मुझे नहीं लगता कोई भी इस चीज को सहन कर सकता है’।