नई दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार के कहर ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। इस बुखार ने अब तक 135 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस जानलेवा बुखार के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है। स्वास्थ्य महकमा लगातार इसके बिमारी के कारण का पता खोजने में लगा है। चमकी बुखार से हो रही मौतों पर बिहार की नीतीश सरकार सवालों के घेरे में हैं। इसी के चलते उनकी दिल्ली यात्रा को भी निशाने पर लिया जा रहा है।
जेडीयू सांसद ने किया नीतीश का बचाव
चमकी बुखार से हो रही मौतों पर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा जा रहा है कि एक तरफ तो मासूम बच्चे इस जानलेवा बुखार का शिखार हो रहे हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं। वहींं इस तरह की आलोचना पर जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद दुलार चंद्र गोस्वामी ने सीएम नीतीश का बचाव किया है।
चमकी बुखार पर लगाता कर रहे हैें काम
उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से स्थिति काफी गंभीर है, इस बात को हम मान रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार अगर दिल्ली में हैं तो क्या हुआ, वह हालात का जायजा लेने तो गए थे। उनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने भी अस्पताल का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि हम इस बीमारी पर तत्परता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी पर हम भी बहुत चिंतित है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है।