रश्मि सिंह|Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर है। बिहार के सीएम आज यानी 8 फरवरी को पूर्व उपप्राधानमंत्रीलालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात किए है। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “मेरा उनसे पुराना रिश्ता है। जब उनको भारत रत्न देने का घोषणा की गई तो मैंने उन्हें बधाई दी थी। आज उनसे मिलकर मुझे काफी खुशी हुई।”
दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें ‘भारत रत्न’ मिलने पर बधाई दी। pic.twitter.com/XPrA5uKr8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
Courtesy: ANI Twitter Handle
दिल्ली दौरे पर है बिहार के सीएम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री बुधवार से दिल्ली दौरे पर है। बुधवार को नीतीश कुमार पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उनके इस मुलाकात का मुख्य उदेश्य फ्लोर टेस्ट था। 12 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र शुरु होगा और बजट सत्र के पहले दिन ही नीतीश की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। इसी सिलसिले में नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर है।
लालकृष्ण अडवाणी के भारत रत्न पर मोदी ने की तारिफ
आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने हाल ही में लालकृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के दिन ही सीएम नीतीश कुमार ने खूब तारीफ की थी। बिहार के सीएम ने कहा था, “लालकृष्ण आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रुप में काफी बेहतक कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक है। लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।”