मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे 100 नरकंकाल और जले हुए शव मिले थे। जिन पर काफी सवाल उठाए गए थे। अब इस पर राज्य सरकार ने सफाई पेश की है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कई बार जिन शवों का कोई दावेदार नहीं होता, उसके निस्तारण के लिए पोस्टमार्टम विभाग को जिम्मेदारी दी जाती है।
राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी मे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि अस्पताल के पीछे नरकंकाल मिलने की जांच जारी है। जो सत्य होगा वह जल्द ही सामने आ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया इस मामले को अलग तरीके से पेश कर रहा है।
चौधरी ने कहा कि ये कंकाल ऐसे शवों के हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं था। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी कानूनी प्रक्रिया को समाप्त करने के बाद ही इन शवों का निस्तारण किया गया था।
बता दें कि श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे 100 नरकंकाल मिले थे। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े किए गए गए थे। जिस पर अब राज्य सरकार की सफाई सामने आई है।