Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ। जोकि आनंद बिहार से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत हो हुई है। तो वहीं करीबन 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। साथ ही बता दें कि जांच जारी है। जांच के दौरान रेल की पटरियां कही जगह से टूटी हुई मिली है। पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका हो सकती है। अधिकारी यह कहने से अभी साफ बच रहे कि घटना पटरियों के टूटने से हुई या घटना के बाद पटरियां इस तरह से काफी नुकसान हो गया। लेकिन इस मामले में कोई तकनीकी खामी थी। पटरी पर अवरोध था या ट्रेन के गुजरने से पहले पटरी टूटी हुई थी इन सभी बिंदुओं पर एक साथ जांच शुरु हो गई है।
मध्य प्रदेश के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया
रेल हादसे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात 9.35 बजे नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद कई बोगी पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि कुल 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर जिले की तमाम जिलास्तरीय पदाधिकारी और डॉक्टर मौके पर पहुंच गए। बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को राहत दिलाने का काम किया। इस भीषण रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइनें पूरी तरह से बंद हैं।
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
इस हादसे ने कई ट्रेनों को प्रभावित किया है। दरअसल, भागलपुर आनंद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और कोलकाता नंगल दम वीकली एक्सप्रेस को बदले रुट किउल-गया-दीलदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है। तो वहीं रेलवे ने नई दिल्ली पटना तेजस राजधानी और डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया है। डॉउन डायरेक्शन में गाड़ी संख्या 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को दीलदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा के रास्ते चलाया जा रहा है।