नई दिल्ली- विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम आज यानी शनिवार को पांचवा मुकाबला खेलेगी। पांचवें मुकाबले में भारत के सामने अफगानिस्तान टीम होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहरत 3 बजे से साउथेम्पटन में खेला जाएगा।
विजय रथ पर सवार भारत
बता दें कि मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम ने अबतक चार मुकाबले खेले है, जिसमें तीन में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। भारत के चार मैचों में सात अंक है और 1.029 रननेट के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है। भारत से ऊपर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड की टीमें है। वहीं, अफगानी टीम ने पांच मुकाबले खेले है और सभी में हार झेलनी पड़ी है। फिलहाल पांच हार के साथ अफगानिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे है। लेकिन भारतीय टीम अफगान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी, अफगान टीम हारी जरुर है, लेकिन उसने जबरदस्त हौसला दिखाया था। वैसे भी अफगानिस्तान को सामने वाली टीम के पसीना निकालने के लिए जाना जाता है।
हर क्षेत्र में विरोधियों पर भारी भारत
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम अबतक खेले गए मुकाबलों में तीनों क्षेत्र में विरोधी टीम पर भारी पड़ी है। भारत दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को करारी मात दे चुकी है। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल ने जबरदस्त खेल दिखाया है, बात अगर गेंदबाजी की करें तो तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है।
हालांकि, मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण भुवनेश्वर कुमार कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कमी खलने नहीं दी थी। बतातें चले कि पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार के मांस पेशियों में खिचाव आ गया था।