Bengal Bandh News: कोलकाता के मशहूर आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में भाजपा ने कल बंगाल बंद का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी ने कल 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। भाजपा के राज्य प्रमुख सुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को नबन्ना अब्बियां रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए कोलकाता पुलिस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है। उन्होंने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘भाजपा ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। ये बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।’
12 घंटे तक बंगाल बंद का ऐलान
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार, 27 अगस्त को बंगाल में नबन्ना मार्च पर बर्बर कार्रवाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बर्बरता को नहीं रोका गया तो पूरा बंगाल ठप कर दिया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘कोलकाता पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी से बौछार कर रही है। आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, लाठीचार्ज का भी सहारा लिया जा रहा है। कृपया इस बर्बरता को तुरंत रोकें। अगर इसे नहीं रोका गया तो कल पूरा बंगाल ठप कर दिया जाएगा’।
‘अभियान में ज्यादातर छात्र हैं शामिल’ – शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘इस नबन्ना अभियान में मुख्य तौर पर युवा शामिल हैं, जो आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल की एक डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और ह्त्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ वह घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। छात्र इस मांग को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय ‘नबन्ना’ जाना चाहते हैं।
‘बंगाल की स्थिति चिंताजनक है’ – गौरव भाटिया
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाताओं से कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वह काफी चिंताजनक है। यह संविधान को तार-तार करने जैसा है। उन्होंने बनर्जी पर बलात्कार व हत्या मामले में संलिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाया है’। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की है। ताकि जांच निष्पक्ष रूप से की जा सके।