नई दिल्ली : केंद्र में दुबारा सरकार गठन के बाद जहाँ देश भर में बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद हैं, वहीँ क्षेत्रीय पार्टियों की हालत दिन-ब-दिन ख़राब होती जा रही है। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में जारी उथल-पुथल जहाँ अब खुलकर सामने आ गयी है, वहीं आंध्र प्रदेश में तेलगुदेशम पार्टी की हालत भी कुछ ऐसी ही है, जहाँ पार्टी के विधायक और नेताओं में हलचल मची हुई है। इस बीच बीजेपी ने दावा किया है कि टीडीपी के 18 विधायक और 30 एमएलसी पार्टी के साथ संपर्क में है।
आंध्र प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इंचार्ज सुनील देवधर ने दावा किया कि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के 18 विधायक और 30 एमएलसी हमारे संपर्क में हैं और वो जल्द पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू दो साल में जेल जाएंगे और राज्य में बीजेपी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में होगा। बता दें कि राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में YSR कांग्रेस को प्रचंड बहुमत हासिल हुई है, जिसके बाद जगन मोहन रेड्डी सीएम का पदभार संभाल रहे हैं।
इससे पहले TDP के चार राज्यसभा सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था, जिससे चंद्रबाबू नायडू को तगड़ा झटका लगा था। जिन चार राज्यसभा सांसदों ने TDP का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, उसमें सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी के नाम शामिल हैं। वहीँ अब एक बार फिर बीजेपी ने TDP की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।