इंदौर- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है, जिसके बाद आकाश को सात जुलाई तक लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बुधवार को आकाश विजयवर्गीय का निगम आधिकारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक समेत अन्य लोगों के एफआईआर दर्ज हुई है। सभी के खिलाफ IPS की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है
Madhya Pradesh: BJP MLA Akash Vijayvargiya has been sent to judicial custody till 7th July. He was arrested for thrashing a Municipal Corporation officer in Indore, earlier today. Akash is the son of senior BJP leader Kailash Vijayvargiya. https://t.co/9F7OVjlUXP
— ANI (@ANI) June 26, 2019
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, इंदौर निगम के अधिकारी यहां के जर्जर मकान को तोड़ने के लिए आए थे, लेकिन आकाश ने अधिकारियों के साथ मारपीट की। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय अधिकारी को बैट से पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा था।
बीजेपी विधायक आकाश गिरफ्तार
खबरों के अनुसार, निगम अधिकारियों की टीम क्षेत्र में जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंची थी। यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अधिकारी यहां के जर्जर मकानों को खाली कराने गए थे। इस दौरान आकाश की अधिकारियों से बहस हो गई।
निगम अधिकारी की बैट से की थी पिटाई
वीडियो में आकाश बैट से अधिकारियों पर हमला करते दिखाई दे रहे है। आकाश और अधिकारियों के बीच बहस हुई, लेकिन बाद में इस बहस ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आकाश ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट करने पर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था निगम अधिकारी को बैट से पीटते हुए आकाश का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर त्वरित एक्शन लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।