नई दिल्ली- गुरुवार को शाम सात बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। बैठक राजधानी दिल्ली में स्थित पार्टी के हेड क्ववार्टर पर होगी। बैठक में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बडे़ नेता शामिल होंगे।
BJP Parliamentary board meeting to be held later today pic.twitter.com/Bj5sQXxJgV
— ANI (@ANI) January 3, 2019
आने वाले चुनाव को लेकर होगी चर्चा
गुरुवार को होने वाले वाली भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में हाल ही में तीन राज्यों में मिली हार को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और किन मुद्दों पर वह विपक्ष को घेरेंगी इन सब पर भी चर्चा की जाएगी।
बीजेपी की करारी हार
हाल ही में हुए पांच राज्यों( मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना) में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को एक तरफा हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। तीनों ही राज्यों(एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में बीजेपी की सरकार थी।