नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बीजेपी बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। बड़ी लीड लेने के बाद बीजेपी खेमे जश्न का माहौल है, तो विपक्ष पार्टियां में सन्नाटा छाया हुआ है। बड़ी बात यह है कि बीजेपी 2014 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ती दिखाई दे रही है। फिलहाल बीजेपी अकेले दम पर 300 ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। एक तरफा जीत हासिल करती दिख रही बीजेपी बधाईयों को मिलना भी शुरु हो गया है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं समेत पीएम मोदी के धुर विरोधियों ने भी जीत की बधाई दी।
अब्दुल्ला ने की तारीफ
पीएम मोदी के धुर विरोधियों में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने की मोदी-शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी और एनडीए बधाई। पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रोफेशनल अभियान के जरिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019
दीदी की बधाई
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सबसे बड़ी विरोधियों में से एक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए कहा कि जितने वालों को बधाई। उन्होंने आगे कहा कि सभी हारने वाले हारे नहीं हैं। हमें पूरी समीक्षा करनी होगी और फिर हम अपने विचार आप सभी के साथ साझा करेंगे।
Congratulations to the winners. But all losers are not losers. We have to do a complete review and then we will share our views with you all. Let the counting process be completed fully and the VVPATs matched
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 23, 2019
लाल कृष्ण आडवाणी ने भी बधाई
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी-शाह की जोड़ी को बधाई दी। चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्रभाई मोदी को हार्दिक बधाई। बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अमितभाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए कि बीजेपी का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे।
L K Advani, BJP: Heartiest congratulations to Narendrabhai Modi for steering BJP towards this unprecedented victory in elections. Amitbhai Shah as BJP President & all dedicated workers of the party have put in enormous effort in making sure that BJP’s message reaches every voter. pic.twitter.com/LIr7vW4zXc
— ANI (@ANI) May 23, 2019
क्या बोली सुषमा स्वराज
वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि बीजेपी को बंपर जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं।