नई दिल्ली- इस समय जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आतंकवादियों ने सीआरपीएफ टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिसमें दो सीआरपीएफ शहीद और चार जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है।
एक आतंकी ढेर
बता दें कि तीन घायल जवानों में एक जम्मू-कश्मीर पुलिस एक एसएचओ भी है। आतंकियों ने अनंतनाग में बस अड्डे के पास सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की। आतंकी की फायरिंग का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दूसरे आतंकी से मुठभेड़ जारी है।
Anantnag (J&K) terrorist attack: Two CRPF personnel have lost their lives, 3 CRPF personnel injured, SHO Anantnag also critically injured. One terrorist neutralized. pic.twitter.com/gO37tjnDNf
— ANI (@ANI) June 12, 2019
सीआरपीएफ आईजी के मुताबिक, दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है। दोनों नकाबपोश आंतकी बाइक पर आए थे। दोनों आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस टीम पर फायरिंग की। बीते सोमवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में सीजफायर को उल्लंघन किया था,जिसमें सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर आई थी। बता दें कि पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दिया था। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियां बर्बाद कर दी हैं।