भारत ने आजादी के बाद से खुद को संभाला है और पुरे विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई है. दुनिया ने भी भारत के कामों को खूब सराहा है. अभी घायल ही में ब्रिटेन ने भारत के पक्ष में बयान दिया है जिसपर सबको विचार करने की जरुरत है. आइये जानते हैं.
भारत को मिलनी चाहिए सदस्यता
ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र परिषद् में भारत की सदस्य्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रिटेन की प्रतिनिधि ने कहा है कि अब समय आ गया है कि हम 2020 में कदम रखें। ब्रिटेन का कहना है कि भारत, जापान, जर्मनी, और अफ्रीकी देशों को संयुक्त राष्ट्र परिषद् में स्थायी सदस्य्ता दी जाये. अभी संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में पांच देश को ही स्थायी सदस्ता मिली हुई है, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, और रूस शामिल हैं. हर दो वर्ष इसके अस्थायी सदस्य चुने जाते हैं लेकिन भारत के लिए भी स्थायी सदस्य्ता की मांग की जा रही है.
बारबरा वुडवर्ड का बयान
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी प्रतिनिधि बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि हम ये चाहते हैं कि सुरक्षा परिषद् का विस्तार किया जाये और इसमें भारत, ब्राजील, जर्मनी, और अफ्रीकी देशों को जगह दी जाये. जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई महीने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अध्यक्षता ब्रिटेन के पास है.
ब्रिटेन भारत की पैरवी करते हुए आगे कहा है भारत का दुनियाभर में कद बढ़ा है. ब्रिटेन की प्रतिनिधि आगे कहती हैं कि 1945 के बाद इन देशों का दुनिया में प्रभाव बहुत बढ़ गया है. ऐसे में इन्हें सुरक्षा परिषद् में शामिल करना स्वाभाविक है.